रामपुर बाघेलान मध्य प्रदेश राज्य, भारत के सतना जिले में एक तहसील है। रामपुर बाघेलान तहसील मुख्यालय रामपुर बघेलान शहर है। यह रीवा डिवीजन के अंतर्गत आता है। यह जिला मुख्यालय सतना से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पश्चिम की ओर भोपाल राज्य की राजधानी से 45 9 किमी ।
रामपुर बाघेलान तहसील को पश्चिम की ओर सतना तहसील, दक्षिण में अमरपाटन तहसील, पश्चिम की तरफ सोहावल तहसील, ईईएफ़ की ओर रुवा तहसील द्वारा बाध्य किया गया है। सतना सिटी, रीवा सिटी, मैहर सिटी, चित्रकूट सिटी रामपुर बाघेलान को पास के शहर हैं। रामपुर बाघेलान में 203 गांव और 98 पंचायत शामिल हैं। यह 308 मीटर ऊंचाई (ऊंचाई) में है। यह स्थान सतना जिला और रीवा जिला की सीमा में है। रीवा जिला रीवा इस स्थान के लिए पूर्व है।
सतना, रीवा, मैहर, कालींजर (कालींजर किला), पंन्ना, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के पास हैं।
RTI SUCHANA KA ADHIKAR 2005Shri Shailendra Pratap Singh
सी. एम. ओ.
प्रशासक